उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनिया तहसील के जलालाबाद चौराहे से महज कुछ ही दूर जलालाबाद के लिए जाने वाले मरदह-जलालाबाद मार्ग पर देसी दारु का ठेका खुला है। जलालाबाद के ही रहने वाले मुर्तुज़ा अन्सारी ने बताया कि रोज सुबह शाम काफी संख्या में क्षेत्र के लोग नशा करने के लिए पहुंचते हैं और क्षमता से अधिक होने पर नशे की हालत में रोड के ही किनारे गिरे पड़े रहते हैं छात्र छात्राओं के लिए व बाजार करने जाने वाली महिलाओं के लिए यही एकमात्र रास्ता है जिससे वह अपनी जरूरत के सामानों के लिए बाजारों में जाती हैं और नशा करने वाले झुंड बनाकर इस तिराहे पर ठेका के आसपास सुबह शाम खड़े रहते हैं और आने जाने वाली महिलाओं को आपत्तिजनक शब्दों से परेशान करते हैं। जिसकी वजह से महिलाओं का आना जाना कम होने लगा है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यदि इस ठेका को अगल-बगल किसी एकांत जगह पर कर दिया जाए तो इस समस्या से निजात मिल सकती है लेकिन इस समस्या पर आज तक किसी नें विचार नही किया ।