उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से पन्ना लाल ने गाजीपुर मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने दिनांक 12 जून 2021 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की थी ,जिसका शीर्षक था : 'सूखा राशन नही मिलने से ग्रामीणों में है काफी रोष'।जिसमें जलालाबाद के विशुनपुरा निवासी मनोज कुमार ने बताया था कि उनके ग्राम सभा में लगभग तीन महीने से सूखा राशन नही मिला है। प्रशासन द्वारा अन्य जगहों पर वितरण हो रहा किन्तु उनके क्षेत्र में सूखा राशन, दाल , घी , रिफाईन आदि नही मिला है।आंगनबाड़ी समूह सखी आजकल कह कर बात टाल रही थी।इस ख़बर को प्रमुखता से प्रसारित कर जखनियाँ सी.डी.पी.ओ व क्षेत्र के आंगनबाड़ी आशा के नम्बर पर साझा किया गया साथ ही उनसे बातचीत भी की गई। जिसका व्यापक असर यह हुआ कि विशुनपुरा गाँव के सभी पात्र लोगो को सूखा राशन गेहू, दाल , रिफाइन इत्यादि मिला।सभी ग्रामीण राशन पा कर बहुत खुश हैं। आंगनबाड़ी और समूह सखी ने कहा की अब वो सूखा राशन समय से वितरित करेंगी । ग्रामीण मनोज कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि बच्चों का राशन मिला ,इससे वो व अन्य ग्रामीण काफ़ी खुश है और गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के शुक्रगुज़ार है।