उत्तर प्रदेश राज्य जलालाबाद के गाजीपुर जनपद जखनियां से उपेंद्र कुमार ने गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि तहसील क्षेत्र में पर्चा दाखिला को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जिसमें बैरिकेडिंग , टेन्ट ,नामांकन टेबल व उसपर तैनाती की व्यवस्था कर दी गई हैं उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव नें जानकारी दी कि जखनियां तहसील के सभी मतदान केन्द्रों व ब्लाक परिसर में नामांकन के लिए व्यवस्था पूरी हो चुकी हैं जिसमें मनिहारी में कुल 109 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं जिसमें 30 सम्बेदनशील हैं 42 अतिसंबेदनशील और 11 अतिसंबेदन शील प्लस हैं जिनके प्रत्याशियों के नामांकन के लिए मनिहारी ब्लॉक परिसर में कुल 22 टेबल बनाये गए हैं जिनमें 14 प्रधान व ग्रामपंचायत सदस्य के लिए 8 टेबल क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC ) के लिए बनाए गए हैं ,सादात में कुल 53 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं जिसमें 33सम्बेदन शील 14 अतिसंबेदन शील 6 अतिसम्बेदनशील प्लस हैं जबकि उनके प्रत्याशियों के नामांकन के लिए कुल 20 टेबल बनाये गए हैं जिसमें 13 ग्रामप्रधान व ग्रामपंचायत सदस्यों के लिए 7 टेबल क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC)के लिए बनाये गए हैं, वहीं जखनियां ब्लॉक में कुल 102 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं जिसमें 35 सम्बेदनशील 24 अतिसंबेदनशील और 10 अतिसंबेदनशील प्लस बनें हैं जिनके प्रत्याशियों के लिए कुल 20 टेबल बनाये गए हैं जिनमें 12 ग्रामप्रधान व 8 क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC)के लिए बनाये गए हैं ।जहां के लिए उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशियों को कोविड -19के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा जिनके पास मास्क सेनिटाइजर व शोसल डिस्टेंस का होना आवश्यक हैं मतदान केन्द्र स्थल तक केवल प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों को ही इन्ट्री दी जाएंगी बाकी किसी भी जलूसों व स्पोटरों को बैरिकेडिंग पर ही रोक दिया जाएगा सभी लोग शान्ति के साथ नामांकन करें किसी प्रकार से अशान्ति फैलाने पर संबंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।