दुल्लहपुर गाजीपुर क्षेत्र के यूनियन बैंकों में इन दिनों कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ने लगा है ।जिसके वजह से बैंक के स्टाफ में कार्य करने में काफी बाधा उत्पन्न होने की स्थिति बनी हुई है ।अभी आपको बता दें कि जलालाबाद यूनियन बैंक में कैसियर रोबिन और एक स्टाफ राजन सहित पदुमपुर यूबीआई शाखा, बधुपुर के यूबीआई शाखा में कोरोनो संक्रमित होने की वजह से बैंक आज बंद रही। जिसके चलते दुल्लहपुर के यूबीआई में जलालाबाद, पदमपुर, बधुपुर के यू बी आई शाखा आज बंद रहने से वहीं दुल्लहपुर के यूबीआई शाखा खुलने से उपभोक्ताओं की काफी भीड़ लगी रही ।यहां के बैंक प्रबंधक पंकज कुमार से हुई वार्ता में बताया कि आज सबसे अधिक उपभोक्ताओं को पेमेंट करना पड़ा। जलालाबाद यूबीआई बैंक के प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि बैंक में कोरोना सकर्मित होने की वजह से तथा कुछ स्टाफ में भी फीवर होने की वजह से आज बैंक का सैनिटाइज कराया गया। जिसके चलते बैंक आज बन्द रही।मंगलवार को बैंक में सिर्फ दो कर्मचारी बचे हुए हैं एक फील्ड अफसर और बैंक प्रबंधक वह भी बीमार है। दवा खाकर किसी तरह कार्य कर रहे हैं ।हालांकि सभी लोगों ने कोरोना जांच कराया है। वही जलालाबाद बैंक प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि जलालाबाद शाखा में सबसे अधिक उपभोक्ताओं की भीड़ होती है और उपभोक्ता करोना वायरस को अनदेखा करते हुए सरकार की गाइड लाइनओ का पालन भी नहीं करते हैं और जबरदस्ती पेमेंट लेने देने में कभी-कभी बैंक कर्मियों से भी उलझ जाते हैं। हालांकि बैंक प्रबंधक ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि बहुत जरूरी हो तो पैसा बैंक में लेने आए और पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैंक में लेनदेन करे।