उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील क्षेत्र के दुल्लाहपुर बाजार में आज सुबह 8:00बजे करीब हजारों की संख्या में दृष्टि दी कंपटीशन एकेडमी टीवीएस एजेंसी के बगल में रामा फ्लैट के सामने दुल्लाहपुर गाजीपुर यू०पी० टेट शिक्षक भर्ती परीक्षा बैच के सभी छात्र छात्राओं ने कोचिंग बंद होने का ऐलान होते ही सरकार के फरमान के विरोध में दुल्लापुर बाजार दुल्लापुर स्टेशन व NH-67 गाजीपुर आजमगढ़ मार्ग पर हजारों की संख्या में मौन जुलूस निकालकर प्रदर्शन किए। जिनकी मांग है कि सरकार हमे कोई नियम बताए ,कोई टेस्ट करवाये, हम सब टेस्ट करवाने व नियमो को मानने को तैयार हैं और टीकाकरण में 18 की उम्र के छात्र-छात्राओं को भी शामिल करें। यदि 1मई को यदि कोचिंग संस्थानों को नहीं खोला जाता है तो हम इसका ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदय को देंगे। इस जुलूस में दृष्टि दी कंपटीशन एकेडमी के संचालक राकेश सर ,उमेश सर,चंद्रशेखर यादव ,रंगीला यादव, व सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।