जखनिया तहसील आज दिनांक आज दिनांक 12/02/ 2021 दिन शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन व जन ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 ( समेकित बाल संरक्षण योजना )कार्यक्रम के तहत ओपन हाउस (खुला मंच) का आयोजन विकास खंड जखनिया के ग्रा म पंचायत अलीपुर मंदरा में किया गया जिसमें 90 बच्चे व 50 महिलाओं, आशा,एनम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती ने प्रतिभाग किया सर्वप्रथम संस्था प्रमुख विमला मौर्या द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया चाइल्ड लाइन 1098 एक राष्ट्रीय निशुल्क आपातकालीन फोन सेवा है जो मुसीबत में फंसे बच्चों की दिन-रात मदद करता है । ओपन हाउस( खुला मंच) कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को बाल विवाह, बाल हिंसा, बाल मजदूर, बाल अपहरण, बाल व्यापार आदि के बारे में जागरूक करने साथ ही बताया गया कि ओपन हाउस देश के बच्चों की आवाज भी है। ताकि बच्चे अपनी बातों को संबंधित अधिकारियों व सेवा दाताओं के समक्ष रख सके तथा उसका निदान किया जा सके इसके बाद स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव ने स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी शिक्षा विभाग से सहायक अध्यापक श्री हरि शंकर वर्मा द्वारा बच्चों की शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण करने में अभिभावकों की अहम भूमिका होती है शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की शिक्षा को बेहतर करने हेतु अभिभावकों को शिक्षा के महत्व पर जानकारी दिए साथ ही साथ सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर जैसे 1098, 181, 1076, 112 तथा 108 के बारे में जानकरी दिया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि झुन्ना सिंह व ग्रामप्रधान बन्दना सिंह द्वार बताया गया कि बच्चों के लिए उनकी प्रथम पाठशाला परिवार ही होता है यहीं से बच्चों को अच्छे और बुरे की पहचान होती है तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम को सफल बनाने में चाइल्ड लाइन टीम (कार्यक्रम समन्यवक अश्वनी कुमार मौर्या, टीम मेम्बर रमेश पाल, जसविंदर ,इंद्रजीत, राधिका सन्तोष सिंह ,मनोज आदि) व मातृभूमि संगठन का सहयोग रहा ।