दुल्लहपुर गजीपुरके धामपुर में शहीद पार्क में आज चौरी चौरा जनक्रांति शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम 9बजे डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज झोटरी के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली प्रभात फेरी के आगे आगे उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव ,खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह, खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, पूर्ति अधिकारी अमित यादव सहित अध्यापक गण प्रभात फेरी के साथ और राष्ट्रों के गीतों व नारे लगाते हुए हमीद पार्क में 10बजे पहुंचे।उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों शहीद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।उसके बाद 10,10पर एडिशनल एस पी गोपीनाथ सोनी ,एडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव भी पहुँचे और पुष्पाजंलि अर्पित कर मंचासीन हुए। फिर माँ शारदा महिला कॉलेज जलालाबाद ,डॉ राममनोहर लोहिया पी जी कालेज के छात्राओं ने एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया।10बजे बन्दे मातरम गीत तथा देश भक्ति गीत छात्राओं ने प्रस्तुत किया।इसके बाद शहीद अब्दुल हमीद के चचेरे भाई नूरहसन अहमद ,शहीद के पौत्र जमील आलम,मोहम्मद वसीम अहमद,सेराज आलम को एडीएम ,एडिशनल एसपी गोपीनाथ सोनी,उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव ने स्मृति चिन्ह व साल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर एडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चौरी चौरा कांड बेहद झकझोर दिया था ।लेकिन क्रांतिकारियो ने बिटिश हुकूमत को नेस्तनाबूद कर दिया था ।हर लोगों को राष्ट की सुरक्षा की बात हो तो ऐसी जज्बा होनी चाहिए।उपजिलाधिकारी सुरज कुमार यादव ने कहा कि चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव से हमलोगों को सिख लेनी चाहिए कि अपने देश की हिफाजत शहीद वीर अब्दुल हमीद जैसे योद्धा जो 1965 में पाकिस्तान को धूल चटाकर पीछे मुड़ने के लिए विवश किये।