उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनिया तहसील के हथियाराम प्राथमिक विद्यालय पर उज्जवल भविष्य की नींव व शिक्षा क्षेत्र जखनिया के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए परिषदीय विद्यालयों के जो बच्चे काफी तेज तरार है उन बच्चों का भविष्य संवारने के लिए अलग से कथाएं चलाकर नवोदय की तैयारियां कराई जाती है जिसमें प्रशिक्षित टीचर द्वारा उनकी पठन-पाठन की तैयारियां कराई जाती है आज उसी क्रम में नवोदय का तैयारी कर रहे बच्चों को निशुल्क बुक वितरण किया गया आगे यह बच्चे 12:00 तक की पढ़ाई सरकार के खर्च पर करेंगे जल्दी नवोदय की तैयारी कर रहे बच्चों का परीक्षा सीबीएसई बोर्ड की विद्यालय में कराया जाएगा उस में जो बच्चे निकलेंगे उनको सीरियल दे दो विद्यालय का जगह मिलेगी तथा बच्चों के भविष्य भागने के लिए हमेशा अध्यापक ततपर रह रहे है। प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय हथियारों विजय कुमार राय के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु छात्रों को अलग-अलग प्रकार की पुस्तकों का वितरण किया गया उक्त अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जखनिया की तरफ से बच्चों को प्रोत्साहन हेतु विभिन्न प्रकार के शिक्षण शिक्षण एवं अधिगम स्तर के उत्थान हेतु बच्चों को विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए गए।इस मौके पर प्रधान गुलाब सिंह,रामधार राजभर,सुनील तिवारी,धरजंय गुप्ता,अरविंद प्रजापति,चन्द्रिका कुमार,विजय कुमार सहित अभिभावक व बच्चे जुटे थे ऑडियो क्लीक कर पूरी जानकारी सुनें ..........