जखनिया गाजीपुर के जखनिया ब्लॉक सभागार में मनिहारी और जखनिया के प्रधान संगठनों के प्रधानों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाध्यक्ष भयंदर सिंह यादव ने कहा कि आज के कड़ी में प्रधानों को विकास करने में राजस्व विभाग आड़े हाथो आ रही है।जिससे गांव का विकास अवरुद्ध हो रहा है। जबकि प्रधानों ने गांव में तमाम विकास कार्य कराने के लिए ततपर है फिर भी प्रधानों का उत्पीड़नन किया जा रहा है। जिसको प्रधान संघ बर्दाश्त नहीं करेगा। वही प्रधान संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी ने डॉक्टर एम खालिद ने कहा कि सरकार इन दिनों चाहे तो लोगों पर ही अवैध जमीन को लेकर 10 दिन में बुलडोजर से गिराने का कार्य कर रही है।लेकिन वहीं ग्राम प्रधान गांव में पंचायत भवन खेलकूद मैदान शौचालय, खाद का गड्ढा, सौर स्थान समाधि स्थल, कब्रिस्तान, गोचर , खलिहान, वृक्षारोपण चक मार्ग ,नालियों की भूमि पर अतिक्रमण हुआ है। फिर भी राजस्व विभाग उदासीनता बरत रही है ।उन्होंने कहा कि प्रधानों को किसी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।पूरी प्रधान संगठन प्रदेश स्तर पर भी अपनी आवाज बुलंद करेगी। इसके बाद उप जिलाधिकारी सूरज कुमार यादव को प्रधान संगठन के जिलध्यक्ष भयंदर यादव सहित प्रधानों ने अपना ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग की कि गांव में प्रधानों का उत्पीड़न कतई नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देवा गांव एक ही बार नही तीन बार जांच कराया गया। जबकि किसी कानून में नहीं है कि एक जांच होने पर 2 साल बाद ही जांच होना चाहिए। लेकिन अधिकारी संविधान को नजरअंदाज करते हुए ऐसा उत्पीड़न प्रधानों के साथ कर रहे हैं जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ,प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश सिंह यादव, कन्हैया कुशवाहा ,चंद्रिका सिंह यादव ,जयराम सिंह ,पप्पू सिंह चौहान , भुवाल यादव, संतोष गुप्ता कमलेश चौहान गुड्डू चौहान जैनेंद्र राम प्रधान प्रधान कैलाश सोनकर साधु यादव श्रीराम यादव छोटेलाल राम सहित काफी ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।