उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना जिसके तहत लाभार्थी को रू0 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज कराए जाने की योजना है। इस योजना में लाभार्थी परिवार के सदस्यों का गोल्डन कार्ड जो जनपद के 539 गांव में लगभग 3366 परिवारो कां अभी तक नहीं बन पाया हैं। उन लोगों का गोल्डन कार्ड बनाए जाने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राइफल क्लब में एक बैठकसम्पन्न हुइ। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के  छूटे हुए गांवो जिनमे लाभार्थी परिवारो के गोल्डन कार्ड नही बने है उनका दिनांक 01 नवम्बर से 10 नवम्बर 2020 तक प्रत्येक दशा  में शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाए जानेका निर्देश दिया। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि गोल्डन कार्ड शिविर वाले स्थानो  पर चार्जिगं प्वाइट, विद्युत, फर्नीचर,पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करा लेगे। गोल्डन कार्ड लाभार्थियों को शिविरतक लाने के लिए आशा/ए एन एमआगनवाड़ी कार्यकत्रियों/एम ओ वाई सी को ब्लाक/ग्रामवार लाभार्थियो की सूची  उपलब्ध कराने का निर्देश है। जिससेवे लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड कैंप तक लाएगीं।  उन्होने कहा कि हमाराउद्देश्य यह है कि जनपद में जितने भी परिवार गोल्डन कार्ड से वंचित हैउन्हे प्रत्येक दशा में कार्ड उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियो को  अपने कार्यालय तथा समस्त सी एच सी , पी एच सी मे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का सख्त निर्देश दिया। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि जनपद में इस योजना के तहत 140069 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। बावजूद इसके जनपद के 539 गांव में अभी भी गोल्डन कार्ड के एक भी लाभार्थी नहीं है। जिसके लिए शासन के निर्देश पर 1 नवंबर 2020 से विशेष गोल्डन कार्ड शिविर लगाया जाएगा। यह गोल्डन कार्ड सीएससी के माध्यम से बनाया जाएगा। जिसके लिए लाभार्थी को प्रति कार्ड रू030 देना होगा। उन्होंने बताया कि गोल्डन कार्ड बनाए जाने को लेकर छूटे हुए  गांवो में एक परिवार में 5 सदस्य का औसत माना गया है। । जिन्हें अब इस शिविर के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाकर योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  श्री प्रकाश गुप्ता,समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्या, समस्त तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, समस्त एमवाईसी, एंव अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......