उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर में 16 सितम्बर, 2020,को मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देश के अनुपालन में जनपद के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्घन योजना के अन्तर्गत एक पर्यटन केन्द्र को विकसित किये जाने की घोषणा की गयी है। जिसके अनुपालन में आज दिनांक 16.09.2020 को एक महत्तपूर्ण बैठक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एंव मा0 विधायकगण की उपस्थित में राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। उक्त प्रस्ताव के क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा एक समिति गठित किया गया है जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष तथा मा0 विधायकगण (सम्बिन्धित विधानसभा क्षेत्र) पदेन सदस्य है। जिसमें मा0 विधायकगण से सम्बन्धित समिति गठित करते हुए उस प्रस्ताव का आगणन गठित किया जायेगा। पर्यटन स्थल के विकास हेतु आगणन का गठन वित्त विभाग द्वारा नामित उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0 को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। इस समिति के अनुमोदन के उपरान्त जिलाधिकारी महोदय, द्वारा उक्त प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जायेगा। बैठक में मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्घन योजना के अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में जिसमें विधान सभा मोहम्मदाबाद में ग्राम शकोहा ब्लाक भांवरकोल में स्थित बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर (शिव मंदिर), विधान सभा जखनियां मे ग्राम व पोस्ट अलीपुर मंदरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर, विधान सभा गाजीपुर में ग्राम कुर्था ब्लाक सदर स्थित विख्यात पवहारी बाबा आश्रम, विधानसभा जमानियां के ग्राम देवल विकास खण्ड भदौरा, सेवराई स्थित श्री श्री 108 बाबा कीनाराम जी मठ, विधान सभा जंगीपुर मे ग्राम बौरी ब्लाक मरदह स्थित देयी माता मंदिर , विधानसभा सैदपुर मे चौमुखनाथ धाम ध्रुवार्जुन मंदिर एवं विधान सभा जहूराबाद अन्तर्गत ग्राम खारा स्थित शिवमंदिर का पर्यटन विकास के सम्बध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारी को ऐसे प्रत्येक स्थल का जॉच/चयन का निर्देश दिया जहां कोई भी विवाद न हो। बैठक मे प्रिया सिंह पर्यटन सूचना अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्घन योजना के प्रमुख उद्देश्य, पर्यटन स्थल का चयन, पर्यटन स्थलो पर योजना के अन्तर्गत कराये जाने वाले सम्भावित कार्य के सम्बन्ध विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। बैठक में विधायक जमानियां सूनीता सिंह, विधायक जंगीपुर वीरेन्द्र यादव, विधायक जखनियां त्रिवेणी राम, विधायक जहूराबाद प्रतिनिधि रामजी राजभर, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, डी0 एफ0ओ0 जी सी त्रिपाठी, समस्त उपजिलाधिकारी, एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें.......