उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद के वीर सपूत वर्ष 1965 मे हुये भारत पाक युद्ध के दौरान अपने पराक्रम और वीरता का अद्भुत प्रदर्शन करने वाले परमवीर चक्र विजेता शाहिद वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस के मौके पर पूरा ग़ाज़ीपुर उन्हें नमन कर रहा है। गाजीपुर के गौरव परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का जन्म धामूपुर गाँव के मो.उस्मान के घर 01.07.1933 को हुआ।अब्दुल हमीद को बचपन से ही निशानेबाजी के शौकिन थे ।इन्होने भारतीय सेना मे नौकरी के दौरान सन्1965 के भारत पार्क जंग के दौरान 10सितबंर 1965 को खेमकरन सेक्टर के अग्रिम मोर्चे पर अद्भित शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए आर.सी .गन के जरिये पाक सेना के तीन पैटर्न टैंको को ध्वस्त कर शत्रु सेना के दांत खट्टे कर दिये,जबकि चैथे टैंक पर निशाना साधते हुये खुद शहीद हो गये। वतन पर जान न्योछावर करने वाले भारत माता के इस वीर सपूत को जहां भारत सरकार ने मरणोपरांत परमवीर चक्र के सम्मान से नवाजा,वहीं इनके पैतृक गांव धामूपुर मे स्मारक के रूप मे एक पार्क का निर्माण कराया। जहाँ हर साल पुण्यतिथि पर कार्यक्रम हुआ करता था किंतु इस वर्ष कोरोना के चलते सादगी के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वीर अब्दुल हमीद की शहादत और अद्भुुत वीरता इतिहास के पन्नो में दर्ज हैं ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......