उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में शासन द्वारा 7 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत तीसरे दिन 09 सितम्बर, 2020 को 4127 आगंनवाड़ी केन्द्रो पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो का जॉच किया गया जिसमें अति कुपोषित व कुपोषित बच्चो का चिन्हाकन किया गया। जिसमें कुल 16 ब्लाक एवं शहर परियोजना के 4127 आंगनवाड़ी केन्द्रो में 8927 बच्चो का वजन किया गया जिसमें 243 लाल श्रेणी के एवं 498 पीले श्रेणी में बच्चो का चिन्हाकन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाल व पीले श्रेणी में पाये गये बच्चो को शासन की गाइड लाईन के अनुसार उनका उचित देखभाल किया जाय तथा आवश्यकता पड़ने पर जिला अस्पताल में बनाये गये पोषण पुर्नवास केन्द्र में इलाज कराये। आगनवाड़ी द्वारा बच्चो के वजन के साथ-साथ टीकाकरण एवं विटामिन ए सम्पूरण को भी मौके पर दिया गया। बच्चो में पाये जाने वाले न्यूमोनिया और दिमागी बुखार से बचाव करने वाला पीसीभी टीकाकरण नियमित रूप से किया जा रहा है ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ........ .