उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से पन्ना लाल ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जनपद गाज़ीपुर के दुल्लहपुर में 400 के.वी का ट्रान्सफार्मर जल जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी। लोगों को रोजमर्रे के कार्य में समस्या आ रही थी वहीं कृषि कार्यों में भी बाधा आ रही थी। इस ख़बर को दिनांक 14 अगस्त 2020 को गाज़ीपुर मोबाईल वाणी पर प्रसारित किया गया जिसका शीर्षक था : 'दुल्लहपुर में 400 के वी का ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों को हो रही काफी परेशानी'। ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे दुल्लहपुर के एक्सचेंज जे.ई के व्हाट्सप्प नंबर में फॉरवर्ड किया गया साथ ही उनसे फ़ोन पर बात भी की गई । जिसका असर यह हुआ कि इस समस्या को एक्सचेंज जे.ई ने संज्ञान में लेकर समस्या का निवारण किया । दिनांक 18 अगस्त 2020 को दुल्लहपुर में 400 के.वी का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है।दुल्लहपुर निवासी चन्दन कुमार वर्मा से बात करने पर उन्होंने कहाँ कि ट्रांसफार्मर जल जाने से लगभग 150 परिवार प्रभावित थे। बिजली नहीं रहने के कारण काफ़ी समस्याएँ आ रही थी। ग्रामीण बहुत परेशान थे। लेकिन गाज़ीपुर मोबाइल वाणी की सहायता से समस्या को अधिकारियों तक पहुँचाया गया और तत्काल समस्या से निजात मिली। अब बिजली की समस्या दूर हो चुकी है जिससे सभी लोग इस सराहनीय कार्य हेतु गाज़ीपुर मोबाइल के शुक्रगुज़ार है।