उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से प्रमोद वर्मा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जखनिया विकासखंड के जलालाबाद पानी टंकी के पास स्थित वह क्षेत्र जहां लगभग सैकड़ों घर सड़क के किनारे हैं ,वहाँ का ट्रांसफार्मर 15 दिन पहले ही जल गया था। अधिकारियों को इसकी सूचना भी दी गई थी व इसकी शिकायत भी दर्ज की गई थी परन्तु इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस समस्या को 4 दिन पहले यानि दिनांक 07 अगस्त 2020 को गाजीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया।ख़बर प्रसारित करने के बाद तत्काल जे.ई एवं दुल्लहपुर एसडीओ के साथ साझा कर इस संदर्भ में बात की गई। इस समस्या को संज्ञान में लेकर अधिकारियों ने रविवार यानि दिनांक 09 अगस्त 2020 को ट्रांसफार्मर लगा दिया जिससे यहां सैकड़ों घर की विद्युत समस्या दूर हो गई है।जलालाबाद ग्रामसभा के एक ग्रामीण यश से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि अधिकारियों से पहले शिकायत करने पर भी कोई काम नहीं हुआ था लेकिन गाज़ीपुर मोबाइल वाणी की सहायता से रविवार को ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। साथ ही यह भी कहाँ कि ग्राम में ज़्यादा कनेक्शन होने के कारण और जरूरतों को देखते हुए 63 के.वी का ट्रांसफार्मर लगाने की जरुरत है लेकिन मात्र 25 के.वी का ट्रांसफार्मर होने से बार बार ट्रांसफार्मर जल जाती है। इस पर अधिकारियों को ध्यान देनी चाहिए