उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश में राम मंदिर जन्मभूमि कार्यक्रम की तैयारियों के बीच योगी सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को खास सौगात दी है. सरकार ने सोमवार को राज्य परिवहन की सभी बसों को महिला को मुफ्त यात्रा देने का फैसला लिया है. साथ ही रविवार को राखी और मिठाई की दुखानें भी खुली रहेंगी.रक्षाबन्धन(2020) पर लोगों की सहुलियत के लिए यूपी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. निर्देश के मुताबिक, लॉकडाउन की निर्देश रविवार को लागू नहीं होंगे और लोगों को नियमों का पालन करते हुए खरीददारी की छूट मिलेगी. मालूम हो कि यूपी में कोरोना संक्रमण से एहतियात के तौर पर सरकार ने हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करने का फैसला लिया था. मगर इस रविवार सरकार ने लोगों को थोड़ी राहत दी है. उप निदेशक (सूचना) दिनेश गुप्ता ने बताया कि शनिवार रात्रि 12 बजे से रविवार मध्य रात्रि 12 बजे तक 24 घंटे के लिए निगम की सभी श्रेणियों की बसों में महिला यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी. सूचना निदेशक दिनेश गुप्ता ने बताया कि रविवार को राखी तथा मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .....