उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक के लेदिहां ग्रामसभा के एक छोटी सी बस्ती नई बाजार के लोग आज भी कीचड़ में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं कई बार सरकार बदली , कई बार प्रधान बदले ,कई बार जिलापंचायत सदस्य बदले लेकिन इस गाँव की हालत नहीं बदली जिस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी सूचना उच्च अधिकारियों की दी गई लेकिन कही कभी भी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं आज भी लोग कभी भी यदि इमरजेंसी में कही किसी की तवियत खराब होती हैं तो लोगों को उसी कीचड़ से हो कर गुजरना पड़ता हैं कभी किसी एमरजेंसी में 112व 108 पर सहायता के लिए फोन भी किया जाता हैं तो गाड़ी में सड़क रोड पर ही खड़ी हो जाती हैं प्रशासन व एम्बुलेंस वाले कहते हैं रोड पर आइए गाँव में गाड़ी नहीं जा पायेगी इस दुर्दसा की कई बार शिकायत की गई लेकिन कभी इसकी सुनवाई नहीं हुई वहीं एक महिला नें बताया कि विधायक त्रिवेणी राम व जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार पाण्डेय जी तो चुनाव के समय हम महिलाओं को माता बहिन बोल कर गोड भी परे लेकिन जितने के बाद आज तक हमारे गाँव में नहीं आये की हम लोग किस तरह इस कीचड़ में आ जा रहे हैं ,ओ किस मुँह से दोबारा आएंगे वोट माँगने आयेंगे विधायक जी को तो कोई देखा भी नहीं हैं आखिर हम लोग किससे शिकायत करें कौन हमें इन परेशानियों से मुक्ति दिलाएगा ,यदि इस बार नहीं सुनवाई होती हैं तो हम पूरे ग्रामीण यह आंदोलन जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री ,प्रधानमंत्री तक ले जायेंगे ।