उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से प्रमोद वर्मा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जखनियां विकासखंड के जलालाबाद ग्राम सभा में जल निगम की टंकी से जल की आपूर्ति ना होने के कारण ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी हो रही थी। जिसके चलते ग्रामीणों ने जल निगम की टंकी के पास प्रदर्शन कर नाराजगी भी व्यक्त की थी। इस ख़बर को दिनांक 18 जुलाई 2020 को गाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया। जिसका शीर्षक था : 'जल निगम की टंकी पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ,पानी की सप्लाई ना होने से हो रही है काफी समस्या '। इस ख़बर को प्रसारित करने के बाद इसे जल निगम के जूनियर इंजीनियर के मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड कर उनसे बात किया गया। इस पर जूनियर इंजीनियर ने बताया कि उचित मात्रा में वोल्टेज ना मिलने के कारण टंकी का संचालन नहीं हो पा रहा है। पुनः इस संदर्भ में एसडीओ मरदह से कम वोल्टेज की समस्या के संदर्भ में बात हुई तो उन्होंने इसे तत्काल संज्ञान में लेकर सही करा दिया। जिससे यहां अब जल की आपूर्ति हो रही है और ग्रामीण काफी खुश हैं। इस सन्दर्भ में जलालाबाद निवासी एक ग्रामीण मुकेश कुमार जयसवाल ने बताया कि जल निगम से पानी आपूर्ति की समस्या क़रीब दो महीनें से थी। ग्रामीणों को पानी की बहुत समस्या होती थी। ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन भी किया था। गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के द्वारा इस समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया जिससे इसे अब सही कर दिया गया है। सभी ग्रामीण अब खुश है और गाज़ीपुर मोबाइल वाणी की इस सराहनीय भूमिका की प्रशंसा भी कर रहे है।