गाजीपुर में आज कोरोना विस्फोट हुआ है और 69 नये कोरोना पाजिटिव केस सामने आये हैं।जनपद में एक दिन में पाजिटिव मरीजों की ये सबसे बड़ी संख्या है।आज कुल 576 लोगों की रिपोर्ट आयी है जिसमें 69 लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं।आज आये केस में सबसे ज्यादे केस सदर क्षेत्र के मिश्रबाजार इलाके से हैं जहां 25 के करीब लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं।बता दें मिश्र बाजार शहर का मुख्य बाजार है और सदर कोतवाली,महिला जिला अस्पताल और महिला थाना इसी क्षेत्र में आते हैं।इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सों से भी लगातार कोरोना पाजिटिव केस सामने आ रहे हैं।शहर के छोटा महादेवा इलाके से पिछले चार दिनों में 5 कोरोना पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं पर इस इलाके को आज सील किये जाने के आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये हैं।अब शहर के मिश्र बाजार,नवापुरा और छोटा महादेवा इलाके को पूरी तरह से सील किया जा रहा है।जिला प्रशासन पाजिटिव आये मरीजों को सहेड़ी स्थित लेवल 1 अस्पताल में भर्ती करा रहा है और उनके संपर्क में आये लोगों का सैंपल लिया जा रहा है।आज जिला अस्पताल में तैनात एक डाक्टर भी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं जिससे जिला अस्पताल भी अब रेड जोन में आ गया है जहां सैकड़ों मरीज रोज इलाज के लिये आते हैं।यदि कोरोना केस की बात करें तो जनपद में अब कुल कोरोना पाजिटिव केस 570 हो गये हैं।एक पांच वर्षीय बच्ची समेत कुल 7 कोरोना मरीजों की जनपद में मौत हो चुकी है और अबतक कुल 379 कोरोना मरीज रिकवर हो चुके हैं।अभी जनपद में कुल कोरोना पाजिटिव केस 570 जबकि एक्टिव केस 176 हैं।एसडीएम सदर प्रभास कुमार का कहना है कि पिछले दिनों मिश्र बाजार में सैंपल ज्यादा लिए गये हैं इसलिये यहां पाजिटिव केस ज्यादा सामने आ रहे हैं पर पाजिटिव आये मरीजों को तुरंत अस्पताल में भर्ती न करना और उन क्षेत्रों को तत्काल सील न करना जिला प्रशासन की लापरवाही की ओर भी इशारा करता है जैसा कि सदर क्षेत्र के छोटा महादेवा में देखने को मिला जहां कल तक 5 पाजीटिव केस आने के बाद भी आज उस इलाके को सील करने के निर्देश दिये गये हैं।अब जनपद में कोरोना विस्फोट शुरू हो चुका है और सभी संक्रमण एक-दूसरे से संपर्क में आने से ही हुए हैं न कि केवल बाहर से आये व्यक्तियों के और ऐसी स्थिति में किसी भी तरह की लापरवाही बेहद भारी पड़ सकती है।