उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में सुहवल थाना अन्तर्गत ढढनी रणवीर राय में आज शव दफनाने को लेकर अचानक दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गये। बताया जा रहा है कि ढढनी रणवीर राय निवासी रामव्यास राम 70 को काफी दिनों पहले मलसा ढढनी रोड किनारे ढढनी रणवीर राय मौजे में शासन के द्वारा करीब चार मंशा जमीन पट्टा की गई थी, परिजनों के मुताबिक रामव्यास राम ने अपने परिजनों से पूर्व में कहा था कि अगर कभी भी उनकी मृ्त्यू हो जाए तो उनके शव को पट्टे वाली जमीन में दफना दिया जाए जो उनकी हार्दिक इच्छा थी, मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता का निधन अचानक देर रात्रि को हो गया, जिसके बाद उनकी इच्छा अनुरूप पूरे विधि विधान से उनके शव को शासन के द्वारा मिले पट्टे वाली जमीन पर दफनाने के लिए परिजनों व अन्य लोगों संग चले, वह परिजनों संग ज्योही वहाँ पहुंचा कि गाँव के ही राजनारायण कुश्वाहा कुछ लोगों संग पहुँच जमीन को अपना बताते हुए शव को दफनाने से रोक दिया। विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस हलकान हो गई उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों पक्षों एवं राजस्वकर्मी से वार्ता के उपरांत दूसरे पक्ष के लोग मान गये विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो क्लीक कर पूरी जानकारी सुनें ....