उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से प्रमोद वर्मा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने दिनांक 22 मई 2020 को जलालाबाद निवासी एक किसान दिलशेर अहमद का साक्षात्कार लेकर गाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित किया था। जिसमे किसान दिलशेर अहमद ने बताया था कि सरकारी नलकूप जिससे किसानों की फसलों की खेती होती थी, सिंचाई के लिए यह नलकूप एकमात्र ही साधन था। जो पिछले दो महीने से ख़राब पड़ा हुआ है । नलकूप ख़राब होने से उनकी फसलों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। कई बार अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई लेकिन उन्होंने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। इस खबर को गाजीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के बाद प्रखंड के जेई व जिला स्तरीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड किया गया जिसपर अधिकारियों ने लॉक डाउन के बाद नलकूप की मरम्मति की बात कही। इसके बाद अधिकारियों को कई बार फोन करके इस समस्या से रूबरू करवाया गया। जिसका असर यह हुआ कि अधिकारियों ने ख़बर को संज्ञान में लेकर जून महीनें में आकर मोटर की मरम्मति के लिए नलकूप से निकाल कर ले गए अब क़रीब एक सप्ताह पहले मोटर को नलकूप में जोड़कर नलकूप सही कर दिया गया है। अब ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिल चुकी है। किसानों में खुशी है। एक किसान के बेटे शमशेर अहमद ने बातचीत में बताया कि अब नलकूप का प्रयोग अच्छे से हो रहा है। खेतों को पानी मिल रहा है जिससे सभी किसान खुश हैं और मोबाइल वाणी को भी धन्यवाद दे रहे हैं।