उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनियाँ प्रखंड से रमेश सोनी ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि रोज़ी रोटी अभियान के तहत कई ग्राम प्रधानों को पत्रक सौपा गया था। जखनिया विकासखंड के करोई गांव के प्रधान अखिलेश तिवारी से 1 माह पूर्व गाजीपुर मोबाइल वाणी का पत्रक देकर प्रवासियों को रोजगार देने, राशन कार्ड यूनिट बढ़ाने की चर्चा हुई थी ।इस पर प्रधान अखिलेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने पत्रक को संज्ञान में लेकर अतिरिक्त 100 लोगों का जॉब कार्ड बनवाया। बाहर से आए प्रवासियों को रोज़गार भी दिया जा रहा। उनके ग्राम करोई में दो कोटेदारों का मिलकर लगभग 1600 यूनिट है। जिसमें कुछ कार्डधारी बढ़े है और उन्हें लॉक डाउन में राशन का लाभ दिया जा रहा है।उनके ग्राम में सरकार के निर्देशानुसार मनरेगा के तहत बहुत कार्य हुए है। पोखरा,तालाब निर्माण ,समतलीकरण,सड़क निर्माण कार्य आदि का कार्य हुआ है एवं खंड विकास अधिकारी के निर्देशानुसार गोशाला निर्माण का कार्य भी करवाया जा रहा है। प्रधान अखिलेश तिवारी ने कहा कि गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के द्वारा कई कार्य हो रहे है एवं कई समस्याओं का निराकरण भी हो रहा है। गाज़ीपुर मोबाइल वाणी का कार्य सराहनीय है।