उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से उपेन्दर कुमार ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दुल्लाहपुर पावर हाउस से पिछले 24 घंटों से विद्युत सप्लाई न होने से क्षेत्र के दर्जनों गांव में अंधेरा छाया हुआ था।बिजली के अभाव में किसान ,प्राइवेट सेक्टर के लोग एवं ग्रामीणों काफ़ी परेशान थे।इस ख़बर को संवाददाता उपेन्दर कुमार द्वारा दिनांक 9 जुलाई 2020 को गाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया था। जिसका शीर्षक 'पिछले 24 घण्टे से दुल्लाहपुर क्षेत्र में विधुत सेवा बाधित ' था। ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे संबंधित जे ई और एसडीओ के मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड किया गया। साथ ही गाज़ीपुर मोबाइल वाली संवाददाता प्रमोद वर्मा और उपेन्दर कुमार द्वारा एसडीओ से व्यक्तिगत रूप से बातचीत भी की गई। जिससे पता चला कि मैन सप्लाई 132केवी /33 का तार टूट जाने के कारण विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं प्राप्त हो रही है।वार्ता करने पर एसडीओ ने रात तक बिजली व्यवस्था पुनः चालू करवाने का आश्वासन दिया लेकिन फिर भी बिजली सही नहीं हुई। एसडीओ से पुनः इस बारे में बात किया गया और बिजली व्यवस्था को तत्काल सही कराने का आश्वासन मिला। जिसके बाद देर शाम तक विधुत सेवा को सही कर दिया गया और अब विद्युत व्यवस्था सुचारु रुप से मिल रही है। जिससे लगभग 50 से अधिक गांव की बिजली व्यवस्था सुधर गई है और यहां के ग्रामीण काफी खुश हैं। इस सन्दर्भ में हरदासपुर खुर्द के एक ग्रामीण जगधारी राम से वार्ता हुई। जिसमें उन्होंने बताया कि 9 जुलाई 2020 को उनके द्वारा भी ख़बर प्रसारित किया गया था ,जिसके 2 घंटे के अंदर ही बिजली आ गई। गाज़ीपुर के इस सराहनीय कार्य के लिए सभी ग्रामीण खुश हैं।