उत्तर प्रदेश से रमेश सोनी गाजीपुर भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध के बीच केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए भारत में 59 चीनी ऐप (Chinese app) को प्रतिबंधित कर दिया। जिसमें टिकटॉक (Tik tock), हेलो (Hello), लाइकी (Like), शेयर इट (Share It) जैसे कई लोकप्रिय एप शामिल है। इन ऐप (App) को प्रतिबंधित करने को लेकर सरकार ने इनसे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताया और यह आरोप लगाया कि यह ऐप भारतीय यूजर्स के डाटा अन्य कंपनियों को शेयर करते हैं। इसी बीच पूरे बैन लिस्ट में पबजी (PubG) और जूम (Zoom) को ना देख कई लोग यह सवाल करने लगे आखिर पबजी और जूम ऐप को क्यों नहीं बैन किया गया। जबकि सरकार खुद इन ऐप को इस्पेमाल ना करने की सलाह देती है। तो आइए जानते है कि सरकार ने आखिर इन दोनों को क्यों नहीं प्रतिबंधित किया। पहले बात करते है भारत के युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय ऑनलाइन गेम पबजी की। आपको बता दें कि यह लोकप्रिय गेम चीनी नहीं बल्कि साउथ कोरियाई गेम है। इसे ब्लूव्हेल की सहायक कंपनी बैटलग्राउंड ने बनाया है। इस गेम को शुरुआत में Brendan ने बनाया था, जो कि 2000 की जापानी फिल्म Battle Royal से प्रभावित था। चीनी कनेक्शन की बात करें, तो चीनी सरकार ने शुरुआत में PUBG गेम को चीन में इजाजत देने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में चीन के सबसे बड़े वीडियो गेम पब्लिशर Tencent की मदद से इसे चीन में पेश किया गया। इसके बदले PUBG में चीनी Tencent कंपनी को हिस्सेदारी देनी पड़ी। इसके बाद ही PUBG को चीनी सरकार की तरफ से इजाजत मिली। इसे चीन में Game of peace के नाम से पेश किया गया। इसी गेम को साउथ कोरिया में Kakao Games की तरफ से मार्केटेड और डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना संकट के समय ऑनलाइन बैठकें और गोष्ठियों के लिए लोकप्रिय हुए जूम ऐप एक अमेरिकी कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया के San Jose में है। कंपनी की बड़ी वर्कफोर्स चीन में काम करती है, जिस पर पिछले दिनों सर्विलांस और सेंसरशिप को लेकर सवाल खड़े किए गए थे।