भारत पाकिस्तान युद्ध 1965 के दौरान कंपनी क्वार्टर मास्टर अब्दुल हमीद की पलटन टैंक ने 10 सितंबर 1965 को पाकिस्तानी सेना से लड़ते लड़ते शहीद हो गए ऐसे वीर पुरुष के जन्मदिवस को आज मंडल अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में भाजपा की टीम ने धामपुर स्थित उनके शहीद पार्क में माल्यार्पण कर मनाया गया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद बचपन से ही काफी होनहार और वीर पुरुष थे भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान ये अपने गांव से रण क्षेत्र में जा रहे थे तो दुल्लहपुर स्टेशन से इनकी ट्रेन छूट गई लेकिन यह घर वापस नहीं लौटे और वहीं पर अगली ट्रेन की प्रतीक्षा किए और रण क्षेत्र में गए ऐसे वीर पुरुष का जन्म दिवस आज हम शहीद पार्क धामपुर में मना रहे हैं वीर अब्दुल हमीद को 26/1/1966 को इनके वीरता और अदम्य साहस के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था इस मौके पर सरवन सिंह लाल बहादुर चौहान सोनू पाल चंदन राजभर पूर्व आर्मी रिटायर्ड वीर बहादुर रविन्द्र गोंड़ सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे