उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से प्रमोद वर्मा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि क़रीब एक सप्ताह पहले दिनांक 19 जून 2020 को एक महिला तूफानी देवी का साक्षात्कार लेकर गाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित किया गया था। ख़बर में तूफानी देवी ने बताया था कि उनका बिजली का बिल काफी ज्यादा आ गया है।कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने बिजली बिल का पूर्ण रूप से भुगतान कर दिया था लेकिन उसके 20 दिन बाद ही उनके बिजली का बिल 4000 से अधिक आ गया। उनके घर में सिर्फ कुछ पंखे और बल्ब ही चलते है। इस ख़बर को गाजीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के बाद कई व्हाट्सएप ,फेसबुक ग्रुप में साझा करने के साथ मरदह के एसडीओ और संबंधित जेई के मोबाइल नंबर पर भी फॉरवर्ड किया गया। फॉरवर्ड करने के बाद प्रमोद वर्मा द्वारा व्यक्तिगत रूप से इस संदर्भ में एसडीओ से बात भी की गई । एसडीओ ने गाज़ीपुर कार्यालय में मीटर की रसीद और बिजली का बढ़ा हुआ बिल लाने को कहा एवं 2 मिनट का मीटर का वीडियो भी मांगा।प्रमोद वर्मा ने सारे दस्तावेज़ों को लेकर उपभोक्ता के साथ गाज़ीपुर कार्यालय गए और वहां से एसडीओ से बातचीत की। उन्होंने इस संदर्भ में गाजीपुर मोबाइल वाणी पर एक साक्षात्कार भी दिया । इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से बिजली के बिल को सही कराया और इनका बिजली का बिल 407 रूपए आया। जिसका भुगतान तूफानी देवी ने कर दिया। इस सन्दर्भ में तूफानी देवी ने बताया कि ग़लत बिल के कारण वो काफ़ी चिंतित थी। अब गाज़ीपुर मोबाइल वाणी की सहायता से उनका बिल सही हो गया है। इस सराहनीय कार्य हेतु तूफानी देवी ने गाजीपुर मोबाइल वाणी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।