उत्तर प्रदेश राज्य गाजीपुर जिला जलालाबाद प्रखंड से उपेंद्र कुमार ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 21-06-20 को बताया कि ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित की गयी थी। जिसमें बताया गया था कि जनपद के नीलकण्ठ फिलिंग स्टेशन जलालाबाद ,साहू जी का पेट्रोल पम्प के समीप गाजीपुर -आजमगढ मार्ग के बीचों - बीच ट्रेलर घुमाते समय बारिश के कारण फंस गया। भारी जाम लगता देख सरकारी बस के ड्राइवर ने फंसीं हुई गाड़ी को निकालने की जल्दीबाजी की और बगल के कच्चे रोड से निकलना चाहा लेकिन सरकारी बस भी जा फंसा। इस कारण लोग पैदल भी निकलने में असमर्थ थे । मौके पर उपस्थित संवाददाता उपेन्द्र कुमार ने तुरन्त गाजीपुर मोबाईल वाणी पर खबर लगाकर अन्य लोगों सहित तत्काल दुल्लाहपुर थाना अध्यक्ष महोदय को सूचित किया। सूचना मिलते ही दुल्लाहपुर थाना अध्यक्ष महोदय ने तुरन्त जेसीबी भेज कर जाम खुलवाया। स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने जाम हटने में 2 घण्टे का समय अनुमान लगाया था लेकिन थाना अध्यक्ष महोदय दुल्लाहपुर के सहयोग से मात्र 45 मिनट में जाम हटा दिया गया। जिससे लोगों का आवागमन सुचारू रूप से चालु हो सका। इस कार्य हेतु जाम में फंसे लोगों ने दुल्लाहपुर थाना अध्यक्ष महोदय की प्रशंसा की साथ ही ग़ाज़ीपुर मोबाईल वाणी की इस तत्काल सेवा की सराहना भी की।