उत्तरप्रदेश राज्य ग़ाज़ीपुर जिला जखनिया प्रखंड से प्रमोद वेर्मा ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 21-06-20 को बताया कि ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 18-06-20 को एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसका शीर्षक " जखनियां तहसील के धामपुर गांव में कोरोना संक्रमित को किया गया कॉरेन्टीन " था। खबर में बताया गया था कि जखनिया तहसील के धामपुर गांव में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। महिला को सिखड़ी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया था लेकिन महिला के परिवार वालों की जांच ना होने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ था । गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बातचीत के दौरान निवासी सरवन जी ने बताया कि कई अधिकारियों एवं जिले के सीएमओ को सूचित किया गया था ,उन्होंने जल्द ही परिवार वालों की जांच कराने का भी भरोसा दिया था । इस खबर को प्रसारित किये जाने के बाद सीएमओ एवं ब्लॉक स्तरीय चिकित्सक अधिकारियों को फारवर्ड करने के साथ-साथ कई व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक ग्रुपों में साझा किया गया। तत्पश्चात सीएमओ व कई अधिकारियों से इस संदर्भ में बातचीत की गयी। जिसका परिणाम यह निकला कि अगले ही दिन सुबह 10:00 बजे सीएमओ और एसडीएम ने एंबुलेंस भेजकर परिवार वालों का गाजीपुर रेलवे जोनल में जांच करवाया गया।रिपोर्ट आना अभी बाकी है। लेकिन जांच के लिए परिवारजनों को भेजे जाने से लोगों को काफी राहत मिली है। ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी द्वारा किये गए इस पहल से स्थानीय लोग काफी खुश हैं।