उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद की रहने वाली एक गरीब महिला मनरेगा मजदूर हरदासपुर खुर्द की रहने वाली गरीब नें बताया कि हमें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलता हैं साथ ही मनरेगा में कार्य 1 या 2 दिन होता हैं और 15 से 20 दिन का पैसा उत्तर जाता हैं लेकिन हाथ में सिर्फ 2 दिन का पैसा ही आता हैं और सभी पैसा बैंक के बाहर खड़े होकर प्रधान जी (प्रधानपति -राजनरायन यादव ) और सचिव (अनुज यादव ) मौके पर पहले से मौजूद होकर लेलेते हैं और जो शिकायत करता हैं उसको वह भी नहीं मिलता हैं बल्कि उसका उन कार्यो की जानकारी भी नहीं होने देते हैं जो ग्राम सभा में होता हैं हमारा राशन कार्ड ,आवास, सभी में नाम था लेकिन प्रधान जी ने उसको भी कटवा दिया सुनें महिला मजदूर से दर्द भरी जानकारी ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ......