पूरे प्रदेश में भीषण उमस से जूझ रही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को मौसम ने करवट ले ली है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दोपहर तक लखनऊ और आसपास के इलाकों में आंधी और गरज चमक के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ सहित बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बाराबंकी, कानपुर , उन्नाव, कन्नौज, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, इटावा, औरैया, प्रतापगढ़, फतेहपुर, हमीरपुर, प्रयागराज, सीतापुर, हरदोई में भी ऐसा ही मौसम रहेगा. लखनऊ के आसपास के जिले भी दोपहर तक तरबतर होंगे. लखनऊ, सीतापुर, हरदोई और बाराबंकी में बारिश पड़ेगी. रुहेलखंड की बात करें तो पीलीभीत और बरेली में बारिश का अनुमान है. इसके अलावा तराई के जिलों में बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती शामिल है, जहां बारिश का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और रामपुर में भी बारिश की संभावना है ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ........