उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला जलालाबाद प्रखंड से प्रमोद वर्मा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 14-06-20 को बताया कि ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 02-06-20 को एक ख़बर प्रसारित की गयी थी। जिसमें जानकारी दी गयी थी कि इस कोरोना महामारी के दौर में प्रवासी मजदूर अपने घरों को वापस लौट रहे हैं। ऐसे में गांव में संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है। इसके बावजूद कई गांव अब तक सैनिटाइज से वंचित रह गए हैं। इस खबर को कई व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक ग्रुप पर साझा किया एवं अधिकारियों को भी साझा किया। इस खबर को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत प्रतिनिधि अनिल पांडे मंडल अध्यक्ष मनोज यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने जन सहयोग कार्यक्रम के तहत दुल्लहपुर सहित कई गांव को सेनेटाइज करने का काम किया। इसी संदर्भ में हमारी बात महामंत्री सरवन जी से हुई उन्होंने बताया कि गाजीपुर मोबाइल वाणी की तरफ से उन्हें यह सूचना मिली थी कि कई गांव सेनेटाइज से वंचित है इसलिए गांव को सैनिटाइज करने पर ज़ोर दिया गया। इसके बाद उन्होंने यह निर्णय लिया और जन सहयोग कार्यक्रम के तहत गांवो को सेनेटाइज करने का कार्य संपन्न किया।