जखनियां ब्लाक के रेवरिया दलित बस्ती में चंदा देवी नामक युवती किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन करती थी लेकिन लॉकडाउन होने से यह से उनकी जीविकोपार्जन पर संकट आ गया। उन्होंने अपनी समस्या गाजीपुर मोबाइल वाणी पर बताई थी और गाजीपुर मोबाइल वाणी के संवाददाता रमेश सोनी ने खबर चलाकर खबर को अधिकारियों से लेकर बीजेपी के नेताओं तक फॉरवर्ड किया गया था। जिस को संज्ञान में लेकर 18 दिन बाद जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने 10 दिन का राशन मोदी किट के रूप में दीया। चंदा देवी ने गाजीपुर मोबाइल वाणी को धन्यवाद दीया।