उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद के सीआरपीएफ शहीद वीर जवान महेश कुशवाहा की पहली शहादत दिवस के मौके पर उनके पैतृक गांव जैतपुरा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक डॉ वीरेंद्र यादव,सांसद अफजाल अंसारी, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, जन अधिकार पार्टी के महेंद्र कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सांसद अफजाल अंसारी और विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने शहीद महेश कुशवाहा के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि गाजीपुर की धरती ने अनेक वीरों को पैदा किया है। जिन्होंने सरहदों की रक्षा करते हुए प्राणों की कुर्बानी दी है। हमें ऐसे वीरों पर फक्र है। शहीद महेश कुशवाहा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस मौके पर शहीद महेश कुशवाहा के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा भी जनप्रतिनिधियों द्वारा दिया गया। मौजूद लोगों ने शहीद की याद में नारे भी लगाए गाजीपुर के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के जैतपुरा के रहने वाले महेश कुशवाहा 2010 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। शहीद महेश कुशवाहा की पहली पोस्टिंग 2010 में छत्तीसगढ़ में हुई थी। इसके बाद उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सीआरपीएफ की 116वीं बटालियन में हुई थी। बीते साल 12जून को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। इन शहीद जवानों में गाजीपुर जिले के महेश कुमार कुशवाहा भी शामिल रहे। आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं, उसके बाद ग्रेनेड से हमला किया था श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान शहीद महेश कुशवाहा की पत्नी ने सांसद अफजाल अंसारी को एक मांग पत्र भी सौंपा ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ......