जन धन बैंक खाता धारक महिलाओं को शुक्रवार से ₹500 की तीसरी और आखिरी किस्त आज से मिलने लगेगी वित्त मंत्री ने 26 मार्च को गरीब महिलाओं को अप्रैल से जून तक के दौरान ₹500 तीन महीने तक देने का ऐलान किया था इसी एलान के तहत यह तीसरी और आखिरी किस्त जनधन खाता धारक को प्राप्त होगी