उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला के जखनियाँ के जलालाबाद से अखिलेश मिश्रा ने गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन में 24 मार्च से बंद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस सेवा 1 जून से शुरू हो रही है। सुबह 8:00 बजे से शत-प्रतिशत बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल यह बस सेवा अंतर्जनपदीय ही होगी यानी अभी नई दिल्ली और काठमांडू की बस सेवा शुरू नहीं होगी। स्टेशन परिसर में यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद बसों में बैठने की अनुमति दी जाएगी। बगैर मास्क व गमछा के यात्रियों को रोडवेज परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ड्यूटी के दौरान परिचालकों को आधा लीटर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि आने वाले यात्रियों को सैनिटाइज कराते रहें।