उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला जलालाबाद प्रखंड से उपेंद्र कुमार ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 26-05-20 को बताया किग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर लगभग एक महीने पहले एक खबर प्रसारित हुआ था। जिसमे गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लॉक की गरीब महिलाओं नें बताया गया था कि मनरेगा जॉब कार्ड बनने के बाद उन्होंने काम किया है और उन्हें उसका पैसा भी मिला है लेकिन उनका जॉब कार्ड एक्टिव के श्रेणी से बाहर हैं। इस कारण सरकार द्वारा मिलने वाला कोई भी लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। बताया जा रहा है कि जो लोग काम करने के लिए घर से बाहर भी नहीं निकलते , उनका नाम मनरेगा जॉब कार्ड के एक्टिव की श्रेणी में रखा गया हैं।इस खबर को विकास खण्ड विकास अधिकारी महोदय और प्रधान सचिव को फॉरवर्ड कर महिलाओं की समस्या की जानकारी दी गयी। खबर का असर यह हुआ कि जनपद जखनियां ब्लॉक के चुरामनपुर ग्राम सभा की रहने वाली गरीब महिला गीता देवी ने बताया कि उन्हें मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बन गया और इसके तहत काम भी मिल गया है साथ ही राशन भी मुफ्त में मिलने लगा। इस कार्य के लिए गीता देवी बहुत खुश हैं।