कोरोना संकट के बीच लगातार भारतीय रेलवे यात्रियों के हक में कदम उठाती जा रही है। इसी कड़ी में एक अहम फैसले में कहा गया है कि 21 मई से बुकिंग शुरु की जाएगी। जो गुरुवार सुबह 10 बजे से उपलब्ध रहेगी। वहीं पहले ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 1 जून से 200 पैसेंजर्स ट्रेनों की चलने की घोषणा कर चुके है। वहीं रेलवे ने साफ किया है कि यह बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर की जा सकेगी।जो गुरुवार सुबह 10 बजे सो होगी। हालांकि फिलहाल तत्काल या प्रीमियम तत्काल की सुविधा नहीं मिलेगी। साथ ही सबसे बड़ी बात कंफर्म टिकट मिलने के बाद ही स्टेशन में जाने का परमिशन मिलेगा।