एस बी डी एस इंटर कॉलेज महेशपुर गाजीपुर के प्रधानाचार्य ने विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं दी और मानव जीवन में परिवार के महत्व से रूबरू कराया।उन्होंने कहा कि मानव जीवन में जन्म से जीवन और विवाह से परिवार की शुरुआत होती है। सुखी जीवन के लिए संयुक्त परिवार सुखी परिवार की परंपरा को बढ़ाएं। ‘हम में सब सब में हम का नजरिया अपनाने से समाज में बदलाव आएगा। श्री यादव ने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देने पर जोर दिया। परिवार में पारस्परिक सहयोग से रिश्ते में आपसी विश्वास,सहयोग, प्रेम सम्मान और मर्यादा बनाए रखना अनिवार्य है। भावनाओं का सम्मान और अपने धर्म का पालन करें। तथा बताया की अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को परिवार के प्रति जागरूक करना है ताकि युवा अपने परिवार से दूर न हों। परिवार के बीच में रहने से आप तनावमुक्त व प्रसन्नचित्त रहते हैं। अंत में श्री यादव के द्वारा शुभकामना संदेश में परिवार के प्रति समर्पित पंक्तियां- "कितना प्यारा शब्द है परिवार, जो घर के सभी सदस्यों को देता है आधार." "हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे"