उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला जलालाबाद प्रखंड से उपेंद्र कुमार ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 13-05-20 को बताया कि गाजीपुर मोबाईल वाणी पर दिनांक 10-05-20 को एक खबर प्रसारित की गई थी। खबर में जानकारी दी गयी थी कि गाजीपुर जनपद होते हुए पिपरिडीह मऊ के रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया था कि वे मुबई के भिमंडी में मजदूरी कर रहे थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण उन्हें घर वापस आना पड़ा।उन्होंने बताया कि एक ट्रक वाले ने उन्हीं के जैसे 70 -72 मजदूरों को ढाले में बैठा कर उत्तरप्रदेश के बॉर्डर तक छोड़ा और प्रत्येक मजदूरों से 3 हजार रूपए किराये के रूप में वसूला ।इस खबर को ग़ाज़ीपुर मोबाईल वाणी पर प्रसारित किये जाने के बाद लोगों को वाट्सएप के जरिये जानकारी दी गई।  इस खबर को सुनने के बाद सम्बंधित क्षेत्र के लोगों द्वारा ट्रको पर ध्यान देना शुरू किया और अगले सुबह ही एमएच की ट्रक क्षेत्र में देखी गई। ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी सुनने वाले श्रोता अंबिका यादव व सहयोगी अनिल ने इसकी सुचना गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर पुलिस को दी और ट्रक को पुलिस के हवाले करवाया। पुलिस द्वारा तलाशी किए जाने पर यह जानकारी मिली कि ट्रक में 70 मज़दूरों को ढाले में बैठाकर लाया गया है और उन सभी से 3-3 हजार रूपए लिया गया है । इसके बाद पुलिस ने कोरन्टाइन के लिए मज़दूरों को ग़ाज़ीपुर भेजा।