उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में आज दिनांक 11/05/2020 को ग्राम भिखईपुर मे जनसेवा प्रशिक्षण संस्थान भीतरी गाजीपुर उत्तर प्रदेश के रामबचन भारती जी के सौजन्य से कार्यक्रम समन्वयक द्वारा मास्क वितरण किया गया जिसमे कोरोना जैसी भारी महामारी से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करने व सोशल डिस्टेंस व लाकडाउन के पालन करने हेतु बताया गया सभी नियमों के बारे में विधिवत बताया गया साथ ही लोगों को यह जानकारी दी गई कि आप बाहर से आने वाले लोगों के साथ कोई भेद भाव न करें हाँ उन्हें हर प्रकार की बस्तुवें उपलब्ध कराएं जिनकी जाँच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हो जा रही हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं मिल रहे हों उन्हें होमकोरेन्टीन की सेवा उपलब्ध कराएं और उनका ख्याल रखे किसी भी प्रकार के लक्षण मिलनें पर छुपाएँ नहीं उसकी सूचना जरूर दें विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी.......आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद