पूरा देश जहाँ कोरोना संक्रमण से अभी लड ही रहा है कि इसी बीच लोगों को यह दिल्ली में आया हुआ भूकंप सोचने को मजबूर कर रहा हैं कि आखिर प्रकृति की क्या मंशा हैं अभी कोरोना के महा संक्रमण से लोगों का पलायन चल रहा हैं किसी तरह हर दुःखो को सहत हुवे तेज आँधी ,तेज बारिश की मार झेल कर कोरोना से पूरा देश निपटने के लिए प्रयासरत हैं कि इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली में तेज आंधी तूफान के बाद रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही है। दिल्ली में दोपहर में करीब 1.45 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. आंधी-तूफान के बाद आए भूकंप के झटकों से दिल्ली हिल गई ।जैसे ही लोगों ने महशुस किया इनकी धड़कने बढ़ गई ऑडिओ क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी......आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद