उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक के शंकर चौहान जिनकी उम्र लगभग 100 वर्ष है उन्होंने बताया कि हमें अभी तक किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला हम बहुत प्रयास किए अपने जमाने में तो हमें आजादी के महज कुछ वर्षों बाद सस्ती की जमाने में ₹22 का अनुदान कुंईयाँ खनवाने के लिए नि:शुल्क सरकार द्वारा दिया जा रहा था हम भी उस में अपना नाम डलवाए और हमें 22 रुपये मिले कुइयां भी खानवाए ₹40 लगाकर लेकिन कुछ वर्ष बाद सरकारी मुलाजिमों द्वारा हमारे घर आरसी भेज दी गई कि आपके ऊपर ₹24 का लोन है हम जब पता किए तो कहा गया कि यह योजना मुफ्त नहीं थी हमने अपना गहना बेचकर ₹24 की रकम सरकारी खाते में भरी और कान पकड़े कि किसी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए हाथ आगे बढ़ाएंगे लेकिन अब हमारी उम्र लगभग 100 वर्ष हो चुकी है कोई काम नहीं कर पा रहे हैं लेकिन अभी भी दो-तीन किलोमीटर तक पैदल चल लेते हैं लोगों ने बताया कि आपको वृद्धा पेंशन का लाभ मिल सकता है इस योजना का लाभ लेने के लिए जब हम पूरा कागजात बनवाकर प्रधान जी से मिले तो उन्होंने कहा कि आपका वृद्धा पेंशन नहीं बन पाएगा यदि हम आपके कागज पर साइन कर देते हैं तो हमें आपके साथ ही जेल जाना पड़ेगा ।जबकि बुजुर्ग नें बताया कि हमारे घर में कोई सरकारी नौकरी करने वाला नहीं है ना ही हम बड़े खेतिहर हैं ना ही हमें किसी अन्य योजना का लाभ मिलता है फिर भी हम प्रधान जी से कहे कि रहने दीजिए यैसी बात है तो आप क्यों परेशान होंगे और हम किसी अन्य से नहीं यह बात कहें हम चाहते हैं कि हमारा वृद्धा पेंशन बने और हमें इस बृद्धा अवस्था में कुछ सहयोग सरकार द्वारा मिले हम सरकार का आभार व्यक्त करेंगे ऑडियो क्लिक कर गरीब से सुनी पूरी जानकारी.......आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद