गाजीपुर। अप्रैल महीने की तरह ही मई में भी दो चरणों में खाद्यान्न का वितरण 12 मई तक होगा। जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि सभी अंत्योदय कार्डधारक, सक्रिय जॉबकार्ड धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत क्षेत्रों में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूर को अंत्योदय राशन कार्डो पर 35 किलो (गेहूं 20 किग्रा एवं चावल 15 किग्रा) खाद्यान्न का वितरण नि:शुल्क कराया जाएगा। इसी प्रकारी पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में से पात्र गृहस्थी के जो कार्डधारक मनरेगा के अंतर्गत नियमित रूप से कार्य कर रहे हों अर्थात सक्रिय जाब कार्डधारक हो अथवा श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक हो उन्हें उचित दर विक्रेता द्वारा माह मई में प्रति यूनिट तीन किग्रा गेहूं एवं दो किग्रा चावल खाद्यान्न नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। डीएसओ ने बताया कि बाकी कार्डधारकों को पूर्व की तरह शासन की तरफ से निर्धारित मूल्य गेहूं दो रुपए प्रति किग्रा एवं चावल तीन रुपए प्रति किग्रा की दर से खाद्यान्न का वितरण कराया जाएगा। दूसरे चरण में 15 से 26 मई तक सभी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किग्रा चावल तथा प्रति कार्ड एक किलो चना का नि:शुल्क वितरण कराया जाएगा