देश में वस्तुओं की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गृहमंत्रालय सक्रिय हो गया है। गृहमंत्रालय ने कोरोना से निपटने की तैयारियों पर मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम को सामान ढोने वाले ट्रकों और ड्राइवरों के लिए खोल दिया है। पूरे देश में कहीं भी कोई भी दिक्कत होने पर ट्रक ड्राइवर कभी भी गृहमंत्रालय की हेल्पलाइन को फोन कर सकते हैं। उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी को कंट्रोल रूम में नियुक्त किया गया है। गृहमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान समस्याओं को दूर करने के लिए चालू किये गए 1930 हेल्पलाइन नंबर को ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टरों के लिए भी खोल दिया गया है। ट्रक और सामान की आवाजाही से संबंधित किसी भी समस्या के लिए वे इस हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे में कभी भी फोन कर सकते हैं। इसके साथ ही हाईवे पर आने वाली शिकायतों के लिए 1033 हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध रहेगा। परिवहन से संबंधित समस्याओं को देखते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के किसी वरिष्ठ अधिकारी को हमेशा कंट्रोल रूम में उपस्थित करने को कहा गया है। उद्देश्य साफ है कि ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए, ताकि पूरे देश में सामान की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित किया जा सके।