दोस्तों लॉक डाउन ने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है कोरोना संक्रमण में लोगों के बाल बढ़ गए हैं दाढ़िया बढ़ गई हैं फिर भी बढ़ रहे संक्रमण के दौर में लोग चोरी-छिपे बालों की कटाई या सेविंग यानी दाढ़ी नाइयों की दुकानों पर बनवाते नजर आ रहे हैं इन नाइयों की दुकान पर भी दोस्तों आप इस संक्रमण के दौर में संक्रमित हो सकते हैं क्योंकि ऐसा सुनने में आ रहा है कि नाई की दुकान पर हेयर कटिंग के दौरान लोगों के शरीर पर ओढाये जाने वाला कपड़ा संक्रमित हो सकता है जो किसी संक्रमित के शरीर पर पड़ने के बाद आपके शरीर पर हेयर कटिंग के दौरान या दाढ़ी बनवाने के दौरान डाला गया हो ऐसे में आपका नाई अगर संक्रमित है या सेविंग करने वाला उस्त्रा या कैंची को अगर सैनिटाइज नहीं किया जा रहा तब भी आप संक्रमण के शिकार हो सकते हैं इसलिए दोस्तों आप से अपील है यदि संभव हो तो आप घर पर सेविंग करने की स्वयं से आदत डालें साथ ही साथ बाल अगर ज्यादा बड़े हो गए हो तो उसे भी आप घर पर ही किसी सहयोगी के माध्यम से जिस तरह से आप शेविंग करते हैं उसी तरह से बालों को भी सफाई कर सकते हैं या करवा सकते हैं ऐसा करने से दोस्तों एक तरफ जहां आप संक्रमण में आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी आप अपने धन का संचय करके उसे नियमित खर्च चलाने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।