उत्तरप्रदेश राज्य ग़ाज़ीपुर जिला से अखिलेश मिश्रा ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 23-04-20 को बताया कि दिनांक 18-04-20 को ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया गया था। जिसका शीर्षक था "लॉक डाउन के बीच सजने लगी दुकाने ,गुलजार हुई बाजार"। खबर में बताया गया था कि दुल्लहपुर गाजीपुर स्थानीय बाजार में रौनक लौट आई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन के पालन में बाजार में लगने वाली भीड़ लक्ष्मण रेखा तोड़ने से बाज नहीं आ रही है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बाजार में विगत दिनों लॉक डाउन से पहले जुटने वाली भीड़ यथा स्थिति में आ गई है ऐसे में जूते-चप्पल ,कपड़े ,कॉपी-किताब चूड़ी-बिंदी के साथ-साथ बाजार की सभी दुकानें लगभग 9:00 बजे तक खुलने से व्यापक जनसमूह का सैलाब एक बार फिर उमड़ने लगा है। मेले सा दिखने वाला दृश्य को देखकर प्रतीत हो रहा है ,मानो रोजी रोटी के चक्कर में लोगों से कोरोना वायरस से होने वाली मौत का खौफ भुला दिया है। इस खबर के गाजीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित होने के बाद स्थानीय प्रशासन को भी साझा किया गया। परंतु स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता से सोशल डिस्टेंसिंग या भीड़ पर नियंत्रण पाया नहीं जा सका था। तत्पश्चात संवादाता अखिलेश मिश्रा द्वारा इस खबर की जानकारी जिले के एसपी ओमप्रकाश सिंह व जिलाधिकारी को व्यक्तिगत फोन के माध्यम से अवगत भी कराया गया था। उच्चाधिकारियों ने दी गई सूचना व मोबाइल वाणी पर चलाई गई खबर को संज्ञान में लेते हुए समस्या पर विचार किया। सब्जी की दुकान को खोलने का समय सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे और राशन की दुकानों को खुलने का समय सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कर दिया गया तथा अनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को बंद कराने का निर्देश भी दिया गया। इस तरह से दुकानों के अधिक समय तक खुलने से व मास्क ना लगाए हुए उपभोक्ताओं को वस्तुएं ना देने का निर्देश जारी किया गया। जिससे अब बाजार में लग रही भीड़ पर नियंत्रण पाया जा रहा है। वही अनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को बंद भी करा दिया गया है। जिससे बाजार में लॉक डाउन के पालन को सुनिश्चित करने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने से अब आम जनों की माथे पर खींची वायरस संक्रमण की लकीर व भय दूर कराने में गाजीपुर मोबाइल वाणी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।