उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर क्षेत्र के रहनें वाले रामाश्रय जी ने बताया कि लॉकडाउन के पहले हमनें सोचा था कि जनवरी महीनें से काम चलता रहें मई तक तो कुच्छ कमाई होगी जिससे शादी में कम होने वाली आवश्यकता पूरी हो जाएगी और हम अपनी शादी संम्पनन कर लेगें लेकिन लॉकडाउन होनें के बाद कमाने गए लोग वहीं फसे हुवे हैं जो घर भी नहीं आ सकते और अब जो पैसे रखे हैं उसी को वहाँ खा रहे हैं यैसे में हमारी समस्या और बढ़ गई हैं जिससे हम शादी टालने को मजबूर हैं बाकी कुच्छ हेल्प सरकार द्वारा गरीबों को मिल रहा हैं जिससे गरीब भुखा न रहे तो उसका भी लाभ प्रधान के खास चहेतो को ही मिल रहा हैं सही लोग आज भी हर गाँव में बंचित हैं नहीं मिल पाता हैं बहुत से परिवारों को उसका लाभ ऑडियो क्लिक कर सूनें पूरी जानकारी......… आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*।