उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सूरज यादव व खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव व तमाम आला अधिकारियों ने तहसील जखनियां के अन्तर्गत ग्राम गोदसईयां के बनवासी मूसहर बस्ती में पहुचकर वहां मूसहर परिवारो की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि यहां 50 की संख्या में मूसहर परिवार अपना जीवन यापन करते है। लॉक डाउन में ऐसे परिवार भूखमरी का शिकार न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने उन परिवारो को जन सहयोग से प्राप्त राहत सामग्री तथा मास्क का वितरण किया । जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, पॉच किलो आलू, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, दो किलो दाल, 100 ग्राम मसाला, 100 ग्राम हल्दी का वितरण कर परिवार के लोगो को घरों में ही रहने की अपील की गई। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मूसहर परिवारो में 60से 70 की संख्या में मौजूद बच्चो को विस्किट, टाफी, एवं मास्क का वितरण कर घरो में ही रहने तथा बाहर से आने पर अपने-अपने हाथो को साबुन से धोने तथा आपसी दूरी बनाये रखने को कहा। उन्होने कहा कि लॉक डाउन का उलंघन करने पर सम्बन्धित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी। जिस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी महोदय संदीप कुमार श्रीवास्तव जी से हुई सीधी वार्ता ऑडियो क्लिक कर सूनें पूरी जानकारी.....