लॉकडाउन के नियमों को अब लोग धीरे -धीरे जीने के तरीकों में उतार रहे हैं और प्रयास शुरू कर रहे हैं जैसे ही सुबह के 8: 00 बज रहे हैं लोग अपनी जरूरत की समान लेने के लिए निकलना चालू कर दे रहे हैं और 10:00बजते ही घरों में चले जा रहे हैं जिससे संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा डेली की रेसियों में अब कम हो सकती हैं बस जरूरत हैं तो हर भारतिय को सरकार के निर्देश का पालन करना और बचाव के तरीके ढूढ़ना । क्योंकि पूरे भारत वर्ष में अब तक पिछले 24 घंटे में 826 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 28 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है। वहीं, संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 12,759 हो गई है। इनमें से 10,824 मामले सक्रिय हैं, 1514 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 420 लोगों की अब तक मौत हो चकी है ।आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद