उत्तरप्रदेश राज्य ग़ाज़ीपुर जिला से प्रमोद वर्मा गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 14-04-20 को बताया कि गाजीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 06-04-20 को एक खबर का प्रसारण किया गया था। जिसका शीर्षक था "अब तक नहीं मिली केंद्र सरकार द्वारा ₹1000 की सहायता राशि". इस खबर में बताया गया था कि जलालाबाद ग्राम सभा के निवासी सावित्री को ₹1000 सरकार द्वारा सहयोग राशि नहीं प्राप्त हुई है जबकि सावित्री जी विधवा है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण 21 दिनों का लॉक डाउन लगा हुआ है जिसके चलते लोगों को कोई समस्या ना हो इसलिए केंद्र सरकार ने 1• 70 लाख करोड़ का बजट पेश किया। जिसमें विधवा विकलांग और निराश्रित महिलाओं को ₹1000 आगामी 3 महीनों तक देने का प्रावधान रखा गया। इस खबर के प्रसारण के बाद यह ज्ञात हुआ कि सावित्री के अकाउंट नंबर में आधार लिंक न होने से खाते में पैसा नहीं आया है। इसके बाद संवादाता प्रमोद वर्मा द्वारा यूनियन बैंक के वेबसाइट पर जाकर आधार लिंक कर दिया गया। आधार लिंक करने के 1 सप्ताह बाद ही इनके अकाउंट में पैसा आ गया। इस कार्य हेतु सावित्री ने जानकारी दी कि पैसा उनके अकॉउंट में आ गया है और इससे वे काफी प्रसन्न हैं। इस कार्य हेतु उन्होंने गाजीपुर मोबाइल वाणी को धन्यवाद भी दिया।